लाइब्रेरी के निदेशक डाक्टर पुष्कर मिश्रा से मिले इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के नियंत्रक (मीडिया) अनुराग पुठिया
रामपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के नियंत्रक (मीडिया) अनुराग पुठिया ने रजा लाइब्रेरी के निदेशक डाक्टर पुष्कर मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने लाइब्रेरी को बहुमूल्य धरोहर बताया और संग्रह की प्रशंसा की। उन्होंने पांडुलिपियों के बेहतर रखरखाव को भी सराहा।
सोमवार को अनुराग पुठिया रजा लाइब्रेरी पहुंचे। उनके साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, समाजसेविका मीनाक्षी जैन और इंटेक रुहेलखंड चैप्टर के सह संयोजक काशिफ ख़ान भी थे।
मुलाकात के दौरान रजा लाइब्रेरी के निदेशक डाक्टर पुष्कर मिश्रा ने कहा कि लाइब्रेरी विरासत और ज्ञान का भंडार है। यहां रामपुर के नवाबों द्वारा सहेजी गई वस्तुओं का संग्रह है, जो अब भारत सरकार के नियंत्रण में है। इनमें पांडुलिपियां, ऐतिहासिक दस्तावेज, इस्लामी सुलेख के नमूने, लघु चित्र, खगोलीय उपकरण और अरबी और फारसी भाषा में दुर्लभ सचित्र कार्यो का बहुत दुर्लभ और मूल्यवान संग्रह शामिल है। लाइब्रेरी में अनेक भाषाओं में मुद्रित पुस्तकें भी हैं।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के नियंत्रक (मीडिया) अनुराग पुठिया ने लाइब्रेरी के संग्रह, भवन और रखरखाव की प्रशंसा की।