अलवर में घटिया रोड बना रहे ठेकेदार को घेरा: भीड़ मारपीट पर उतारू हुई तो माफी मांगी; पार्षद पर रुपए लेने का आरोप लगाया था ….  

अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर में घटिया रोड बनाने पर ठेकेदार प्रवीण चौधरी को सोमवार को वहां के लोगों ने घेर लिया। भीड़ इतनी आक्रोशित हो गई कि ठेकेदार पर हाथापाई की नौबत आने लगी तो उसने हाथ जोड़कर माफी मांग ली। इसके बाद नगर निगम के कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। आमजन का आरोप है कि मिट्टी के ऊपर ही रोड बना दी। जो कुछ दिनों में टूट जाएगी। वहीं पार्षद हेतराम यादव पर कमिशन का आरोप लगाया तो उनका गुस्सा भी झेलना पड़ा।

घटिया काम दुरुस्त कराने की मांग

वार्ड पार्षद हेतराम यादव ने बताया कि एनकेप का 4 करोड़ 61 लाख रुपए डामरीकरण, नाली व इंटरलॉकिंग का काम दोनों मंत्रियों के सहयोग से काम मंजूर हुआ था। लेकिन अब यहां घटिया काम होने लगा। रोकने पर भी ठेकेदार ने नहीं सुनी। मतलब कई जगहों पर मिट्टी पर ही डामरीकरण का काम शुरू कर दिया। अब कमिश्नर मौके पर आएं हैं। आमजन ये चाहता है कि गलत काम को दुरुस्त कराया जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.