रामपुर: रामपुर थाना सिविल लाइन क्षेत्र की चौकी पांवडिया में प्रभारी रामकुमार वशिष्ठ की देखरेख में जनता के सहयोग से चौकी का सौंदर्यकरण और निर्माण कार्य चल रहा है।
क्षेत्रवासियों में इस निर्माण कार्य को लेकर खुशी की लहर है। चौकी प्रभारी रामकुमार वशिष्ठ ने बताया कि चौकी के चारों ओर बाउंड्री वॉल और गेट का निर्माण किया गया है, साथ ही मिट्टी, पेड़-पौधे लगाए गए हैं।
हालांकि, प्लास्टर का कार्य अभी बाकी है। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग मिल रहा है, और उम्मीद है कि इससे क्षेत्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ेगा और पुलिस के काम में सहयोग मिलेगा।