नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के नांगलोई इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने 26 वर्षीय कांस्टेबल संदीप को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। संदीप, जो सोनीपत के रहने वाले थे और नांगलोई में किराए के मकान में रह रहे थे, 2018 बैच के पुलिसकर्मी थे और शादीशुदा थे। हादसे के वक्त संदीप ड्यूटी पर थे, लेकिन वर्दी में नहीं थे।
तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश में हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, संदीप ने जब एक तेज रफ्तार वैगनआर कार को रोकने की कोशिश की, तो चालक ने जानबूझकर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद संदीप करीब 10 मीटर तक घिसटते हुए एक अन्य वाहन से जा टकराए। इस गंभीर हादसे के बाद उन्हें तुरंत सोनिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर बालाजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
दो संदिग्धों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में दो लोगों की तलाश की जा रही है, जो हादसे के वक्त मौके पर मौजूद थे।
दिल्ली में हिट-एंड-रन की बढ़ती घटनाएं
यह मामला दिल्ली में हालिया हिट-एंड-रन घटनाओं की एक कड़ी है। इससे पहले, 25 सितंबर को गाजीपुर इलाके में एक वकील मिथिलेश चौबे की भी एक तेज रफ्तार वाहन द्वारा कुचलने से मौत हो गई थी।