आवारा पशुओं, बन्दर, गायों, सांडों के कहर से बचाव की व्यवस्था न करने पर कांग्रेसी करेंगे धरना प्रदर्शन : ओमकार सिंह
ओमकार सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने की आवारा पशुओं, बन्दर, गायों, सांडों के कहर से बचाव की मांग
बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवम शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिलकर आवारा पशुओं, बन्दर, गायों, सांडों के कहर से बचाव के लिए व्यवस्था करने की मांग की। जिसमे मुख्यतौर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जितेंद्र कश्यप, पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर मौजूद रहे इस अवसर पर मांग पत्र देकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि शासन द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है कि सड़कों और मोहल्लों में आवारा, छुट्टा पशुओं (साँड, गाय) हिंसक बंदर नही होना चाहिए।
परंतु व्यवस्था न होने के कारण आवारा, छुट्टा पशुओं (साँड, गाय) हिंसक बंदर का आक्रमण बढ़ता जा रहा है आये दिन समाचार पत्रों द्वारा घटित घटनाएं भी सामने आ रही ओमकार सिंह ने मांग करते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर हिंसक पशुओं, बंदरों, द्वारा आमजनमानस की आर्थिक एवम जान की क्षति से मुक्ति प्रदान करने की व्यवस्था दिनांक 30.11.2023 तक नही किया जाता तो कांग्रेसी मालवीय आवास गृह पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन एवम क्रमिक अनशन करने को बाध्य होगी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य जितेंद्र कश्यप, पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य मुन्ना लाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश सिंह राठौर, प्रवक्ता प्रदीप सिंह ने कहा कि निरन्तर आवारा पशु एवम हिंसक बन्दर एवम आर्थिक एवम शारीरिक क्षति पहुचाने की घटनाओं से मन विचलित हो उठा है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद ने कहा कि दिनांक 14 नवम्बर को गाय का झुंड बस के सामने आने से बस ट्रक बसे टकरा गई 15 नवम्बर को घर लौटते हुए किसान को साँड ने उठाकर पटक दिया जिससे उसकी मौत हो गयी इस तरह की तमाम घटना पर लगाम लगाने हेतु व्यवस्था समय रहते की जानी चाहिए इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव गौरव सिंह राठौर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता सिंह, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपासना सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इखलास गद्दी, शफी अहमद, पूर्व अध्यक्ष शहर अल्पसंख्यक विभाग रफत अली खान ने भी अपनी बात रखते हुए बंदरो एवम छुट्टा पशुओं से रोकथाम व्यवस्था की करने की मांग की।