रामपुर: कांग्रेस नेताओं ने अगस्त क्रांति दिवस पर गांधी समाधि पर मोबात्तियाँ जलाकर शहीदों कों श्रद्धांजलि अर्पित की,
इस दौरान कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा 9 अगस्त को भारत में अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ का प्रतीक है, जिसने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ लड़ाई को मजबूत किया.भारत छोड़ो आंदोलन, जिसे भारत अगस्त आंदोलन भी कहा जाता है. 8 अगस्त,1942 को महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया था
पूर्व विधायक अफ़रोज़ अली खान ने कहा जैसा कि 9 अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिन भारतीय स्वाधीनता संग्राम के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है 1942 में गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का नारा दिया और भारतीय जनता से करो या मरो का आहवाहन किया जो हमारी आजादी के लिए मिल का पत्थर साबित हुई इसकी शुरुआत 9 अगस्त 1942 से हुई थी 9 अगस्त देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी जिसने उसने यह ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी लेकर रहेंगे ऐसे में यह पर हम सभी भारतीयों के लिए गौरवपूर्ण दिन है
इस मोके पर शहर अध्यक्ष नोमान खाँ,मोईन पठान,कलीम अहमद,अकरम सुलतान,महेन्द्र यदुवंशी,ताहिर अंजुम,सद्दाम शाहिद, मुस्ववीर खाँ,अब्बास मेंबर,सुहैल खाँ,नादिश खाँ,हसीब खाँ,रियाज़ अहमद,शाहिद एडवोकेट,मोहसिन मुस्तफा, मोहम्मद वसीम,नदीम खाँ,ज़ुबैर खाँ आदि मौजूद रहे.