कांग्रेसजनों ने तोपखाना रोड स्थित कैंप कार्यालय में धूमधाम से मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

नाज़िश खां बोले – अंबेडकर ने देश को दिया समानता और स्वतंत्रता का अधिकार

रामपुर: बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा तोपखाना रोड स्थित कैंप कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व शहर अध्यक्ष नोमान खां ने किया। कांग्रेसजनों ने अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया।

नाज़िश खां ने किया संविधान और लोकतंत्र पर बल
इस अवसर पर कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के ज़िला अध्यक्ष नाज़िश खां ने कहा कि बाबासाहेब ने हर नागरिक को समानता और स्वतंत्रता का अधिकार दिलाया। उनका संघर्ष और संविधान निर्माण में योगदान भारत को एक मजबूत लोकतंत्र बनाने की नींव है। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा की लड़ाई में अंबेडकर जी का जीवन और विचार सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को अपनाने का संकल्प लिया। नाज़िश खां ने कहा कि अंबेडकर ने देश के हर वर्ग को बराबरी का हक दिलाकर सामाजिक न्याय की मजबूत आधारशिला रखी।

कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव मनी कपूर, वाजिद खां, नासिर खां, वासिक अली, आलिम हुसैन, जगमोहन मोना, मुजीब खां, रामगोपाल सैनी, राजू शर्मा, पप्पू खां, शाहिद अली, अफसर अली, ज़ीशान रज़ा, मोमिन खां, नासिर मालिक समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाबासाहेब के दिखाए रास्ते पर चलने और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.