SDM कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता, निगम प्रशासन के खिलाफ है गुस्सा; शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर
Congress Leaders Protest कांग्रेस के कार्यकर्ता आज यानी मंगलवार को शहर में कई जगह पर प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढरों को लेकर कार्यकर्ता प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आरोप है कि नगर निगम ने सफाई के नाम पर घरों के बाहर बने रैंप भी तोड़ दिए थे इसके बावजूद भी सफाई नहीं की जा रही है।
फरीदाबाद। शहर में जगह-जगह पर पड़े कचरा के ढेरों को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता आज यानी मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
यहां-यहां करेंगे प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी पंजाबी धर्मशाला से चलकर मोहना मार्ग, गुप्ता होटल चौक, महाराजा अग्रसेन चौक, मेन बाजार, आंबेडकर चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेंगे। जहां पर एसडीएम त्रिलोक चंद को ज्ञापन देंगे।
बताया गया कि प्रदर्शन का नेतृत्व गिरीश भारद्वाज करेंगे। वर्षा का मौसम चल रहा है। शहर से नियमित कचरा नहीं उठाया जा रहा है। जगह-जगह पर कचरा के ढेर पड़े हुए हैं और बेसहारा पशु पूरे दिन मुंह मारते रहते हैं।
नगर निगम ने तोड़ दिए थे रैंप
बताया गया कि मलेरना रोड पर सफाई के नाम पर नगर निगम ने लोगों के रैंप तोड़ दिए हैं। फिर भी सफाई नहीं हुई है। ऐसे ही हालात कल्पना चावला सिटी पार्क के पास नाले की है। सफाई न होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। लोग वायरल और मलेरिया से प्रभावित हो रहे हैं।
मजबूर होकर लिया प्रदर्शन करने का फैसला
मजबूर होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। पहले भी कांग्रेस कार्यकर्ता और गिरीश भारद्वाज नगर निगम के स्वच्छता के प्रति उदासीन रवैया को लेकर तीन बार प्रदर्शन कर चुके हैं और एसडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।