कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की

रामपुर. शहीद स्थल गांधी समाधि पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने विशव की सबसे सशक्त महिला,अपने ओजस्वी विचारों, धारदार फैसलों से पहचाने जानी वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। एव देश के पहले गृह मंत्री,भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल, जो सही मायनों में लौह पुरुष थे,ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर देश की अलग अलग रियासतों को एक सूत्र में बांध दिया उनकी जयंती पर कोटि कोटि नमन किया गया, इस मौके पर कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि इंदिरा जी को उनके कड़े फैसलों,मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें “आयरन लेडी”के नाम से जानते थे। इन्दिरा जी के बलिदान को देश और दुनिया भुला नही सकती उनके नेतृत्व मे देश ने एक नई क्रांति को जन्म देने का काम किया है ।पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आज़ादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की।इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल जी को “लौह पुरुष” की उपाधि दी। उसमें इन दोनों नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व विधायक अफरोज अली खां,शहर अध्यक्ष नोमान खाँ,महेन्द्र यदुवंशी,ताहिर अंजुम,जगमोहन मोना,रामगोपाल सैनी,अब्दुल जब्बार खां,शकील मंसूरी,सुहैल खां,जब्बार अली,महबूब खां,अकरम सुलतान,ताबिश खां,नादिश खां,आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.