सिकंदराबाद | कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोहम्मद फ़ाज़िल के आवास पर पी0सी0सी मेंबर नितिन भटनागर की अध्य्क्षता में पूर्व प्रधामनंत्री स्वर्गीय इंदिरा गाँधी की पुण्यतिथि का आयोजन किया गया | नितिन भटनागर ने बताया की इंदिरा गाँधी वर्ष 1966 से 1977 तक लगातार 3 पारी के लिए भारत गणराज्य की प्रधानमन्त्री रहीं और उसके बाद चौथी पारी में 1980 से लेकर 1984 में उनकी राजनैतिक हत्या तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। वे भारत की प्रथम और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं जिनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा | इस मौके पर इस्लाम मालिक, इमरान अंसारी, राजेंद्र प्रजापति, अल्लाह दिए, प्रवीण भटनागर सहित सभी कांग्रेसजन उपस्थित रहे | संचालन मोहम्मद फ़ाज़िल ने किया |