गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, आंदोलन जारी रखने का ऐलान
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क में किया विरोध प्रदर्शन
रामपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता अंबेडकर पार्क में एकत्र हुए, जहां उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने “अमित शाह माफी मांगो”, “बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, और “अमित शाह इस्तीफा दो” के नारे लगाए।
कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह से माफी की मांग की गई और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथों में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र थे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष का बयान
कांग्रेस जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मानसिकता दलित विरोधी है, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समय से रही है। उन्होंने कहा कि शाह ने राज्यसभा में जो गलत बयान दिया, वह पूरे देशवासियों का अपमान है। गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वे अमित शाह के बयान पर संज्ञान लें और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करें।
पूर्व विधायक अफरोज अली खान का बयान
पूर्व विधायक अफरोज अली खान ने कहा कि जब तक अमित शाह देश की जनता से माफी नहीं मांगते, तब तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि यह देश के संविधान का सवाल है, और किसी भी व्यक्ति द्वारा संविधान का अपमान देश सहन नहीं करेगा।
कांग्रेस के अन्य नेताओं की उपस्थिति
इस प्रदर्शन में कांग्रेस शहर अध्यक्ष नोमान खान, वेदराम यादव, मकदुम अहमद, आरिफ अल्वी, नादिश खान, अजीव सिंह, महेंद्र यादववंशी, दुर्गेश मौर्य, अकरम सुलतान, चितरंजन श्रीवास्तव, मणि कपूर, मोहसिन मुस्तफा, सुहैल खान, रामगोपाल सैनी, शुएब खान, जिशान रजा, फाजिल तुर्की, महबूब खान, युसूफ खान, मोहम्मद शाहिद, अजीमुद्दीन, मोहम्मद फाजिल, उमर खान, फैज़ खान, अकरम अली, जगत सिंह, विक्की नफीस, आसिम शेख, रूपनारायण, अली अहमद, जिवेंद्र गंगवार, जगमोहन मोना, और जिबरान खान समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे।