बदायूं से इतंजार हुसैन की रिपोर्ट
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रांतीय आवाह्न पर ग्राम रसूलपुर ब्लॉक जगत विधानसभा शेखूपुर में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगत सोनपाल जाटव द्वारा दलित गौरव संवाद चौपाल सभा का आयोजन आय किया गया। चौपाल सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने उपस्थित ग्रामीण लोगों को बताया कि आज हम आपके बीच कोई चुनावी सभा करने नहीं आए हैं बल्कि आपका और कांग्रेस का पुराना रिश्ता पुणे कायम करने हेतु आपको जो आपका गौरव है वह बताने और याद दिलाने आए हैं, कि किस प्रकार संविधान में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पूर्व कानून मंत्री भीमरावअंबेडकर बाबा साहब ने आप लोगों के अधिकारों को आरक्षित किया था और उनको आप लोग किस तरीके से प्राप्त कर सकते हैं ।आज कुछ ताकते आपका अधिकार कम करने के बारे में सोच रही है जिसके लिए आपको अधिकार दिलाने वाली कांग्रेस पार्टी आपके साथ मजबूती से खड़ी होगी और आपके अधिकारों का हनन किसी कीमत पर नहीं होने देगी। रात्रि कालीन चौपाल सभा में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता सिंह, एससी एसटी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुनेद्र कनौजिया ने लोगों को बताया कि इस अधिकार पत्र में आपके गांव की आपके समाज की पांच समस्याओं को बारे में बताने को कहा गया है ।इस अधिकार पत्र पर आप यह अंकित करें कि आपके क्षेत्र की क्या समस्या है इस पर उपस्थित पूर्व बीडीसी मेंबर श्यामलाल ने क्षेत्र की पांच समस्याओं के बारे में बताया और अधिकार पत्र अंकित किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ,महासचिव इगलास हुसैन जिला कांग्रेस सचिव आशु जाटव ,रमेश कुमार, दिनेश सिंह अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष बन्ने खान सोहेल अहमद, प्रतीक कुमार, दिनेश कुमार,आशीष पाल रविंद्र सिंह, आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।