रामपुर: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव अरशद अली खां के इंतकाल पर ताज़ियत के लिए कांग्रेसी नेताओं की आमद का सिलसिला अभी तक जारी है आज भी अरशद गुड्डू की ताजियत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जनाब तौकीर आलम साहब दिल्ली से रामपुर तशरीफ लाए ओर कांग्रेस जन के साथ अरशद गुड्डू खां के अहले खाना से इजहारे ताजियत करते हुए उनकी मौत को अपना निजी नुकसान बताते हुए गहरे दुख का इजहार किया आपने कहा कि गुड्डू खां कांग्रेस के एक सच्चे सिपाही थे जो आखरी दम तक कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाते रहे उनकी अचानक मौत से कांग्रेस की बहुत क्षति हुई है लेकिन ये प्राकृति का नियम है जहान इंसान बेबस है. आप ने उनको दोनों बच्चों को दुलारते हुए ढाढस बंधाते हुए शिक्षा पर पूरा ध्यान देकर अपने पिता का नाम रोशन करने की तलकीन की
तोक़ीर आलम साहब ने उनके भाई जहागीर खाँ, मोज़्ज़म खाँ, बाकर अली खाँ और अरशद गुड्डू से दोनों बेटे अज़ान खाँ और अबान खाँ से मुलाक़ात की उनके साथ इस अवसर पर रामपुर कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, पूर्व विधायक अफरोज अली खां, बरेली ज़िला अध्यक्ष अशफाक सक्लेनी, मुतिउर्रहमान खाँ बब्लु,नगर अध्य्क्ष नोमान खां, हाफ़िज़ उर रहमान, निक्कू पंडित, आरिफ अल्वी,ताहिर अंजुम, अकरम सुलतान खां, मणि कपूर, ज़िशान रज़ा, रिजवान मियां, शारीब अली खाँ, नादिश खाँ, वारिस मिया, आसिफ खाँ, आदि मौजूद रहे.