रामपुर: कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव एवं एआईआईसीसी सदस्य अरशद अली खाँ गुड्डू एडवोकेट के निधन से कांग्रेस को गहरा नुकसान पंहुचा है निधन कि सुचना ने पूरी तरह झकझोर के रख दिया है कांग्रेस परिवार कों बहुत गहरा नुकसान हुआ है उन्होंने बताया इस सम्बन्ध मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने भी दुःख प्रकट किया है उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि निधन का समाचार जानकार आत्मीय कष्ट हुआ दुःख कि इस घड़ी मे हम सभी कांग्रेसजन आपके परिवार के साथ है हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी परिवारजनो को इस असहनीय दुःख कों सहन करने कि शक्ति प्रदान करें
पूर्व विधायक अफरोज अली खा ने कहा अरशद अली खाँ गुड्डू के निधन से कांग्रेस परिवार को भारी नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई होना नामुनकिन है इस दुःख कि घड़ी मे पूरी कांग्रेस पार्टी उनके परिवार के साथ है उन्होंने अपना जीवन कांग्रेस के लिए समर्पित रखा उन्होंने हमेशा कांग्रेस कों मज़बूती प्रदान कि है, शहर अध्यक्ष नोमान खाँ ने कहा कि कांग्रेस ने अपना मज़बूत सिपाही खो दिया उन्होंने कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी कों मज़बूत किया उनकी राजनीति एनएसयुआई से शुरू होकर युवा कांग्रेस और फिर प्रदेश कांग्रेस कमेटी तक पहुंची वह कांग्रेस के शहर अध्यक्ष भी रहे है.