रामपुर। शौकत अली रोड पर कांग्रेस के केम्प कार्यालय पर आधुनिक भारत के निर्माता “भारत रत्न” व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, उनके चित्र का माल्यापर्ण एव पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, उसके बाद कांग्रेस नेताओं ने ज़िला अस्पताल पहुंचकर मरीज़ो को फल वितरण किए।
ज़िला अध्यक्ष धर्मेन्द्र देव गुप्ता ने कहा कि युवा सोच वाले राजीव गांधी को 21 वीं सदी के भारत का निर्माता भी कहा जाता है. 40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया. राजीव गांधी की आज जयन्ती है और इस मौके पर जानिए, उन्होंने पांच साल में कौन से पांच बड़े काम कर देश को ही बदल दिया. उन्होने दूररसंचार क्रांति, वोट देने की उम्र सीमा घटाई, कंप्यूटर क्रांति, पंचायतों को किया सशक्त,खोले नवोदय विद्यालय और देश कि आर्थिक नीतियों से देश को आगे बढ़ाया था।
पूर्व विधायक अफरोज अली खाँ ने कहा किसान के बेटे को लेपटॉप देने का काम राजीव गांधी जी ने किया वह देश कि जनता के दिलों पर राज करते है उन्होने प्रधानमन्त्री पद पर रहते हुए कभी देश के साथ धोखा नही किया ना कभी झूठ बोला उन्होने देशहित मे देश को आगे बढ़ाने मे अपना अहम योगदान दिया हमारे देश मे दूरसंचार की क्रांति के महानायक थे राजीव जी उन्होंने देश को प्रगति प्रदान की हम उनकी जयन्ती पर उनको शत शत नमन करते है।
इस मौके पूर्व पालिका अध्यक्ष रेशमा बी, शहर अध्यक्ष नोमान खां, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शमनाज़ बी, अल्पसंख्यक के प्रदेश महासचिव मोईन पठान, मोहम्मद ज़ुबैर खाँ, अब्बास मेंबर, रामगोपाल सैनी, अकरम सुलतान, मुस्ववीर खाँ, विक्की नफीस, ज़िशान रज़ा, मोहसिन मुस्तुफा, रिज़वान मिया, ताहिर अंजुम, लल्लन खाँ, शम्मो बी, अदीबा, रेशमा परवीन, गुलनाज़, नाज़िया बी, शहाना बी आदि मौजूद रहे।