रामपुर। भारतीय राजनीति के महान दलित नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं भारत के पहले दलित उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की जयंती कांग्रेस पार्टी द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
कार्यक्रम कांग्रेस नेता अरशद अली खां “गुड्डू” के निवास कूंचा काजी जी, रामपुर पर दोपहर 1 बजे आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, छात्र, युवा एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबू जगजीवन राम के सामाजिक न्याय हेतु किए गए संघर्ष, उनके राजनीतिक योगदान और गरीबों, वंचितों के अधिकारों के लिए किए गए कार्यों को याद किया।
सभा के अंत में बाबूजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमिल कुमार शर्मा “निक्कू पंडित”, एआईसीसी सदस्य मुति उर रहमान “बब्लू”, शहर अध्यक्ष बाकर अली खां उर्फ़ हारून खां, वरिष्ठ कांग्रेस नेता उमेश दुबे, यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अरसलान अली खां, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव साहिर अली खां, सोशल आउटरीच कांग्रेस जिलाध्यक्ष फरीद खां, अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष वारिस मियां, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव चितरंजन प्रसाद श्रीवास्तव, आशू रस्तोगी, हशमत अली, जहांगीर खां, विपिन, यूथ कांग्रेस शहर महासचिव, मुमताज खां, पूर्व प्रधान मोज्जम अली खां, इकबाल खां, फईम पहलवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष निक्कू पंडित ने तथा संचालन उमेश दुबे ने किया।