मनकरा गांव में पाइपलाइन के लिए खोदी गई सड़कों की हालत 

रामपुर। ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों का बुरा हाल है। यही स्थिति रही तो इस वर्ष दिसंबर तक घर घर जल पहुंचाने का दावा पूरा नहीं हो सकेगा। अब चमरौआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनकरा में कार्यों को लेकर शिकायत की गई है। ग्राम प्रधान संगठन के जिला महासचिव काशिफ खां ने जल निगम के अधिशासी अभियंता (ग्रामीण) मोहित विक्रम से शिकायत की है कि मनकरा गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए जो सड़कें खोदी गई थीं, उनमें कई की मरम्मत नहीं हुई है।

मांग के सापेक्ष कनेक्शन कम दिए गए हैं। काफी परिवार कनेक्शन लेने के इच्छुक हैं। टंकी निर्माण कार्य की प्रगति शून्य है। टंकी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। पंप हाउस की बाउंड्री की गुणवत्ता बहुत खराब है। कई जगह से बाउंड्रीवॉल टूट गई है, धंस गई है, शंकरपुर–पटवाई मार्ग पर कई जगह रोड काटी गई थी, उसे भी ठीक नहीं किया गया है। काशिफ खां ने बताया कि शिकायत के आधे घंटे के अंदर ही अधिशासी अभियंता जल निगम( ग्रामीण) ने अवर अभियंता हरिवेंद्र सिंह को गांव भेजा और कार्यों का भौतिक सत्यापन कराया। अवर अभियंता ने चार दिन बाद कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.