एहसास महिला समिति द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क समर कैंप का समापन

बच्चों को सौंपे मप्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर किया पुरस्कृत

निष्काम भवन की कार्यशैली याद करनें वाले बच्चे भी हुए पुरस्कृत

एहसास महिला समिति मोदीनगर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगे पन्द्रह दिवसीय समर कैंप का विधिवत रूप से समापन हो गया। इस कैंप की शुरूआत एहसास संस्था नें संस्था के आठवें स्थापना दिवस के अवसर पर गोविन्दपुरी स्थित निष्काम भवन में की थी। कैंप का समापन निष्काम संस्था के मुख्य सरंक्षक एवं वरिष्ठ शिक्षाविद श्री चानन लाल ढींगरा तथा निष्काम संस्था के ही वरिष्ठ सहयोगी दिलीप शर्मा के सानिध्य और करकमलों से हुआ। इस दौरान एहसास की वरिष्ठ सलाहकार रीता बख्शी भी मुख्य रूप से उपस्थित रही।

समर कैंप के अंतिम दिन समस्त बच्चों नें समर कैंप में सिखाये गये कदमों को प्रस्तुत किया तथा अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। समर कैंप में भाग लेनें वाले समस्त बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा उत्तम प्रदर्शन करनें वाले प्रतिभाशाली बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा साथ ही साथ इन बच्चों को पुरी शिद्दत के साथ और निस्वार्थ भाव से पढानें पर नृत्य की अध्यापिका सपना मल्होत्रा, पंजाबी की अध्यापिका साक्षी खुराना, अबेक्स की अध्यापिका मेघा मल्होत्रा, ताईकांङो (आत्मरक्षा) के अध्यापक रिषभचौहान, मैजिक शो करनें वाले जादूगर रजत कुमार शर्मा को एहसास संस्था का प्रतीक चिह्न देकर उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान निष्काम भवन में प्रतिदिन आनें के चलते स्वयं ही देख-देख कर निष्काम की तमाम वर्किग को याद कर लेनें वाले बच्चों की अनूठी प्रतिभा से अभिभूत होकर निष्काम के संस्थापक जसमीत सिंह नें भी अपनी तरफ से उन बच्चों को उपहार भेंट किए। जसमीत सिंह के अनुसार इस नादान उम्र में मानवीय और सामाजिक सेवाओं की तरफ ऐसा रूख करना निस्संदेह बहुत हैरानी की बात है। संस्था की संस्थापक एवं चेयरपर्सन अनुप्रीत कौर के अनुसार यह कैंप पन्द्रह दिनों के लिए चलाया जा रहा था जिसमें पांच वर्ष से चौदह वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया था तथा इस कैंप में योगा, ताईक्वांडो, आर्ट, अबेक्स, जूङो कराटे, पंजाबी कक्षा, नृत्य के साथ अनेक प्रकार की खेल प्रतियोगिता कराई जा गयी थी जिसका रजिस्ट्रेशन बिल्कुल निशुल्क था। एहसास पदाधिकारियों के अनुसार समर कैंप में प्रथम दिन में ही बच्चों में बेहद ही उत्साह देखनें को मिल रहा था। इस कैंप के समापन पर शिरकत करनें आये समस्त बच्चो के माता पिता तक बेहद भावुक हो गये उनके अनुसार इस समर कैंप नें उनके बच्चो को पढ़ाई के साथ-साथ अनेक अच्छी बाते सिखाते हुए घर जैसा प्यार दिया जिससे उनके बच्चों में इन पन्द्रह दिन के अंतराल में ही बहुत बदलाव देखनें को मिले।

कार्यक्रम के अंत में संस्थापक अनुप्रीत कौर नें समस्त एहसास परिवार के साथ-साथ इस समर कैंप में सहयोग करनें वाले हर शख्स का आभार व्यक्त किया। एहसास अध्यक्ष गुरमीत गुप्ता, रूचि विज, विनीता खन्ना, मेघा मल्होत्रा, सपना मल्होत्रा, रिषभ चौहान, तारिका माटा, प्रतिभा गांधी, साक्षी खुराना, प्रियंका शर्मा, सुरभि खुराना, शुभांगी तिवारी, ट्विंकल बतरा, नीरज गर्ग, इन्दू गुप्ता, रितु अग्रवाल, युवांशी कालरा, निखिल राठौर, सिद्धि बतरा, प्रतिभा गांधी आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.