प्रतियोगिताओं से होता है मानसिक व बौद्धिक विकास: दलीप सिंह

ऐलनाबाद, 27 मार्च ( एमपी भार्गव ): स्थानीय सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. दलीप सिंह की अध्यक्षता तथा अंग्रेजी,पंजाबी विषय परिषद व मीडिया क्लब तथा रेड क्रॉस के संयोजन में “वर्तमान समय का सामाजिक परिदृश्य “ पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें छियालीस बच्चों ने भाग लिया। प्रो. दलीप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पास कोई क्षमता है, तो आपको दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी और खुद को साबित भी करना होगा। क्योंकि प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थी का विकास होता है।महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस आयोजन में प्रो. सुरेश कुमारी ने वर्तमान समय में बच्चों के स्वास्थ्य पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज के दिन राष्ट्रीय पालक दिवस और पर्पल डे मनाया जाता है।पालक जिसकी पत्तियाँ एवं तने साग के रूप में खाये जाते हैं। पालक में खनिज लवण तथा विटामिन पर्याप्त रहते हैं।पालक को आयरन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है।डायबिटीज को कंट्रोल करने,हड्डियों को मजबूत बनाने,हार्ट को हेल्दी रखने,आंखों की रोशनी बढ़ाने तथा वजन कम करने में मददगार होती है। इसके अलावा 26 मार्च को पर्पल डे के रूप में मनाया जाता है।यह दिन मिर्गी के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2008 में कनाडा की कैसिडी मेगन ने की हुई थी।मंच संचालन मीडिया क्लब की प्रेसिडेंट छात्रा पूनम ने किया। इस मौक़े पर भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.