रामपुर। 9 अप्रैल 2024 से रामपुर शहर स्थित नवीन मंडी परिसर में ईवीएम की कमिश्निंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम कमिश्निंग के संबंध में निर्धारित प्रक्रिया का गंभीरता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने मंडी परिसर का निरीक्षण किया तथा विधानसभा वार ईवीएम की कमिश्निंग को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने सभी एसडीएम को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि कमिश्निंग प्रक्रिया से संबंधित कोई भी अधिकारी और कर्मचारी बिना आईडी कार्ड के प्रवेश नहीं करेगा और संबंधित एसडीएम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन नहीं लाएगा।
कमिश्निंग प्रक्रिया आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा के विभिन्न आयामों का अनुपालन निश्चित करते हुए कराया जाना है इसके लिए उन्होंने सभी एसडीएम को अपनी देखरेख में तैयारियां पूर्ण कराते हुए समयबद्ध तरीके से कमिश्निंग कार्य को प्रारंभ कराने के लिए निर्देशित किया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमसिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य, जॉइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन सहित समस्त एसडीएम एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।