दिनांक 01.11.2024 की सांय करीब 6:00 बजे अपने घर के बाहर मोहल्ला टंडोला कस्बा टांडा में खेल रहे 4 वर्षीय बालक के गुम होने की सूचना मिलते ही थाना टांडा महिला सुरक्षा दल “मिशन शक्ति” टीम की महिला उप निरीक्षक शालिनी सैन , LC 1968 प्रिया पांडे, LC1952 नीतू ने तत्काल कस्बा टांडा में तलाश कर बच्चों की फोटो आदि जानकारी के आधार पर कस्बा टांडा में मार्केट बाजार में घूम रहे बालक को सकुशल बरामद कर उसके घर ले जाकर माता-पिता आदि परिवारजन को सुपुर्द किया गया, बालक के सकुशल बरामद होने पर बच्चे के माता-पिता आदि परिवारजन द्वारा थाना टांडा महिला पुलिस टीम की काफी प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया गया।