फरीदाबाद पुलिस का सराहनीय कार्य, सूरजकुंड मेले में विदेशी हस्तशिल्पकार को ढूंढकर लौटाया पर्स

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेले में तैनात पुलिस कर्मियों ने एक सराहनीय कार्य किया है, उज्बेकिस्तान निवासी एक हस्तशिल्पकार का खोया पर्स पुलिस की टीम उन्हें ढूढ़कर वापस किया है। इसके बाद उनके द्वारा पुलिस के कार्य को सराहा है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया कि मेला के खोया-पाया केंद्र पर तैनात एएसआई जितेन्द्र आसपास गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक लावारिश पर्स देखा। उन्होंने आसपास घूम रहे सैलानियों से बात की, लेकिन किसी ने भी पर्स पर अपना हक नहीं जताया। इसके बाद वह पर्स लेकर खोया-पाया सेंटर पर लेकर पहुंचे। जहां पर महिला पुलिस कर्मी हवलदार शिप्ला और कविता ने पर्स को खोलकर जांच की। उसमें पासपोर्ट, वीजा व करीब 80 हजार रुपये मिले। इसके बाद पासपोर्ट के आधार पर पर्स के मालिक की पहचान की गई। पर्स जिनका खोया था उनकी पहचान उज्बेकिस्तान निवासी सादोकट के रूप में हुई वह मेले में अपनी हस्तशिप्ल की कला का प्रदर्शित करने आई हैं। पुलिस उन्हें ढूढ़कर पर्स लौटाया। खास बात यह थी कि उन्हें पता ही नहीं था कि उन्होंने कहीं पर्स को छोड़ दिया। पर्स मिलने के बाद उन्होंने पुलिस के कार्य को सराहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.