नई दिल्ली: इस साल दीवाली से पहले ही उत्तर भारत में ठंड की दस्तक होने वाली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, जिसका असर 24 अक्टूबर तक उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में दिखेगा। स्काइमेट ने भी भविष्यवाणी की है कि दीवाली से पहले उत्तर भारत में ठंड का आगमन हो जाएगा। पिछले साल, पश्चिमी विक्षोभ देर से आया था, जिससे ठंड की शुरुआत दिसंबर तक हुई थी, लेकिन इस बार ठंड समय से पहले दस्तक देने के लिए तैयार है।