गोरखपुर – एक प्रमुख मीडिया समूह के कार्यक्रम “संवादी गोरखपुर” को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दी भाषा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी पूरे देश को जोड़ने का सशक्त माध्यम है और इसे अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
सीएम योगी ने आत्मनिर्भर भारत के संकल्प और श्रमिकों के उत्थान पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने स्थानीय उत्पादों के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि उनकी सरकार स्थानीय शिल्प और हुनर को प्रोत्साहित कर रही है।
मीडिया को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ बताते हुए सीएम योगी ने कहा कि मीडिया जनचेतना को जागरूक करने और समाज को एकजुट करने का महत्वपूर्ण साधन है। इसके साथ ही, उन्होंने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) योजना की सफलता का उल्लेख किया, जिसके तहत प्रदेश से 2 लाख करोड़ रुपए का निर्यात किया जा चुका है।