यादव जाति को टारगेट कर रहे हैं सीएम योगी- सुनील यादव
मंगेश यादव एंकॉउंटर को लेकर रामपुर से उठी आवाज़, यादवों ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामपुर में राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव के नेतृत्व में यादव समाज ने अंबेडकर पार्क रामपुर में एक होकर बैठक की। बैठक के बाद कलेक्टर पहुंचकर गृहमंत्री भारत सरकार के नाम जिलाधिकारी रामपुर के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया।
वही कबड्डी खिलाड़ी सुनील यादव ने बताया कि लगातार उत्तर प्रदेश सरकार जाति आधार पर यादव समाज को टारगेट कर रही है बीते दिनों सुल्तानपुर ज्वेलर्स लूट पाट कांड में मंगेश यादव को आरोपी बनाकर फ़र्ज़ी तरिके से एनकाउंटर करना दर्शाता है कि किस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव जाति को टारगेट कर रहे हैं।
गृह मंत्री को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस घटना की न्यायिक जांच होकर जौनपुर निवासी मंगेश यादव के परिवार को न्याय मिले फर्जी एनकाउंटर में शामिल टीम पर सख्त कार्रवाई हो।