पीएम मोदी की उम्र पर केजरीवाल की टिप्पणी का सीएम योगी ने दिया करारा जवाब, जानें क्या बोले यूपी के मुखिया…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टिप्पणी की थी, जिसे लेकर अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है. केजरीवाल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में अपनी हार जानकर हताश विपक्ष निरर्थक कोशिश कर रहा है, लेकिन उनकी कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होगी.

दरअसल, केजरीवाल ने दावा किया था कि पीएम मोदी अगले साल 75 साल के हो जाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह के लिए रास्ता बनाएंगे और यह भी आरोप लगाया कि आम चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाहर कर दिया जाएगा. इसपर सीएम योगी ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक मिल रहे अपार जनसमर्थन के सामने विपक्ष का सारा प्रोपेगेंडा फेल हो गया है.’

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार तय है, हताश विपक्ष मोदी की उम्र का बहाना बनाकर हमला करने की नाकाम कोशिश कर रहा है. भारत की जनता जानती है कि मोदी का हर क्षण भारत माता को परम वैभव पर ले जाने के लिए समर्पित है. उनके सफल नेतृत्व में, ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की अवधारणा साकार हो रही है.

योगी ने दावा किया कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में, भारत वैश्विक महाशक्ति बनने की दिशा में नई ऊंचाइयों को छूएगा. पीएम मोदी 140 करोड़ भारतीयों के सर्वमान्य नेता और हमारे अभिभावक हैं. हमें गर्व है कि हम मोदी जी के परिवार के सदस्य हैं. इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि पीएम मोदी गृह मंत्री अमित शाह के लिए रास्ता बना रहे हैं और आम चुनाव के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बाहर कर दिया जाएगा.

क्या था केजरीवाल का बयान?
केजरीवाल ने कहा था, ‘बीजेपी ‘INDIA’ गठबंधन से पूछती हैं कि हमारा प्रधानमंत्री कौन होगा. मैं BJP से पूछता हूं, आपका प्रधानमंत्री कौन होगा? पीएम मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो रहे हैं. उन्होंने एक नियम बनाया कि पार्टी में नेता 75 साल के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और यशवंत सिन्हा सेवानिवृत्त हो गए और अब पीएम मोदी सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.’

‘अगर उनकी सरकार बनी तो वे पहले योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे और फिर अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बनाएंगे. पीएम मोदी अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं. क्या अमित शाह मोदी की गारंटी पूरी करेंगे?’

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.