सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में शिरकत की, कवि कुमार विश्वास को दी मानद उपाधि
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया। सीएम योगी ने इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि प्रदान की और 8 छात्रों के साथ 144 विद्यार्थियों को डिग्री दी।
दीक्षांत समारोह में सीएम योगी ने कहा, “युवा को हम कल का नागरिक नहीं, बल्कि आज का नागरिक मानते हैं। यही युवा कल का भविष्य है।” उन्होंने आगे कहा कि अगर हम समय के साथ नहीं चलेंगे, तो समाज, देश और दुनिया हमसे आगे निकल जाएगी और हम पिछड़ जाएंगे। उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय कठिनाइयों और विपरीत चुनौतियों के बावजूद अपने पुराने गौरव और प्रतिष्ठा को फिर से प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहा है।
सीएम योगी ने यह भी कहा, “विश्वविद्यालय जिस तरह से अपने पुरातन गौरव को पुनः प्राप्त करने की दिशा में काम कर रहा है, वह दिन दूर नहीं जब यह लक्ष्य पूरा होगा।”
कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि:
इस अवसर पर सीएम योगी ने कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि से सम्मानित किया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से यह मानद उपाधि पहले तीन प्रमुख विभूतियों को दी जा चुकी है, जिनमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन, और प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. दीपक धर शामिल हैं।
कवि कुमार विश्वास ने सम्मान प्राप्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है, और यह सम्मान मेरे पुरखों के सत्कर्मों का परिणाम है।”
इस समारोह में कुल 8 छात्रों और 144 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जो अपनी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित हुए।