ग़ुस्ताखी माफ़ हरियाणा – पवन कुमार बंसल
जब जब चुनाव नज़दीक आते है तो एलपीएस बोसार्ड रोहतक के मालिक राजेश जैन भाजपा के लिए सम्मानित हो जाते हैं …सीएम नायब सैनी रोहतक नगर निगम के चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार का नामांकन् पत्र दाखिल करवाने रोहतक गये तो उन्हें उद्योगपति राजेश जैन बहुत याद आए और उन्होंने जैन साहिब के प्रोग्राम कि अध्य्क्षता की … असेंबली चुनाव में जैन साहिब कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हो गये थे तब भाजपा उम्मीदवार मुनीश ग्रोवर उनसे ख़फ़ा हो गए थे ..यह भी संयोग है कि कुछ समय बाद उनके यहाँ इडी की रेड लगी i लेकिन अब तो ग्रोवर साहिब भी जैन साहिब के साथ मंच पर मोजूद थे…