लखनऊ – मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सड़कों में गड़बड़ी पाए जाने पर जूनियर इंजीनियर (जेई) से लेकर चीफ इंजीनियर तक की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए। सीएम ने अपने सरकारी निवास पर बैठक के दौरान कहा कि सभी परियोजनाओं में समयबद्धता और गुणवत्ता का पालन अनिवार्य है और किसी भी स्तर पर इसमें समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।
उन्होंने निर्देश दिया कि अनुबंध के नियमों का उल्लंघन होने पर संबंधित ठेकेदार या फर्म को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पेटी कॉन्ट्रेक्टर या सबलेट की व्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों तक अच्छी सड़कों की सुविधा सुनिश्चित की जाए, जिससे जनता को आवागमन में कोई असुविधा न हो।