सीएम आदित्यनाथ ने जनता से जुड़े सभी काम समय पर निपटाने के दिए निर्देश, लापरवाही करने वालों को दी चेतावनी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों को जनता से जुड़े सभी काम तय समय सीमा के भीतर पूरे करने के निर्देश दिए, साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक बयान के अनुसार, आदित्यनाथ ने यहां कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर जन शिकायत बैठक ‘जनता दर्शन’ के दौरान यह निर्देश दिए।
बयान में कहा गया है कि उन्होंने प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति से बातचीत की और उनकी शिकायतों को समझा तथा संबंधित अधिकारियों को उनका तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP News) ने गुरुवार 6 जून से अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर जनता दर्शन शुरू कर दिया. लोकसभा चुनाव के कारण लगी आचार संहिता की वजह से पिछले दो माह से बंद जनता दर्शन बंद था. सीएम आवास पर अब रोज सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और निराकरण के लिए अधिकारियों को तत्काल निर्देश देंगे.