रामपुर। तालीम तरबियत वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक फैसल खां लाला के नेतृत्व में सोसायटी के सदस्यों ने आसरा कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया। सोसायटी द्वारा लगातार चलाए जा रहे सफाई अभियानों के अंतर्गत इस बार आसरा कॉलोनी की सफाई शुरू की गई है।
फैसल खां लाला ने बताया कि इन कालोनियों में रहने वाले गरीब लोगों को स्वच्छता की सबसे अधिक आवश्यकता है। सोसायटी ने इन इलाकों की सफाई का जिम्मा लिया है और इसके साथ ही यहां के बच्चों को शिक्षा देने की भी योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले काशीराम कॉलोनी में पार्कों की सफाई के साथ-साथ वहां पौधे भी लगाए गए थे।
सफाई अभियान के दौरान सोसायटी के सदस्य और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद सरफराज अली, शादाब खान, रय्यान खान, आयुष जौहरी, नासिर हुसैन, फायजा बी, शाहीन बी, महबूब जहां, नगमा खान, लाजमान खान, नजम खां, अजीम खां, शिराज जमील खां, अब्दुल समद, आलमगीर, ऋषि पाल, भीम सिंह, महेश सैनी और वासिफ खान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
फैसल खां लाला ने कहा कि इन सफाई अभियानों से न केवल स्वच्छता बढ़ेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा। सोसायटी का लक्ष्य है कि गरीब इलाकों में सफाई के साथ शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा दिया जाए।