मातृभूमि सेवा संघ के तत्वाधान में भारत माता प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान, बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पुतला दहन
मोदीनगर: मातृभूमि सेवा संघ के द्वारा आज भारत माता प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में गन्ना समिति मोहिउद्विनपुर के चेयरमैन दीपक राणा, गन्ना समिति मोदीनगर के चेयरमैन राजन चौधरी, और सेना में लेफ्टिनेंट पद पर पदोन्नत हुए राहुल कुमार ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भारत माता की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान चलाया और साथ ही माल्यार्पण कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, सभी ने देशभक्ति के नारे लगाए और युवा पीढ़ी से राष्ट्रभक्ति के कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया। अतिथियों ने कहा कि भारत माता की प्रतिमा मोदीनगर में स्थापित होने पर यह सम्पूर्ण मोदीनगर वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि यह स्थान तीर्थ तुल्य है और देशवासियों को यहां आकर माँ भारती का आशीर्वाद लेना चाहिए।
इस अवसर पर, मातृभूमि सेवा संघ ने सभी गणमान्य अतिथियों को संघ का स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इसके बाद, मातृभूमि सेवा संघ ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में नारेबाजी करते हुए बांग्लादेश का पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के लोग एहसान फरामोश हैं। भारत सरकार ने बांग्लादेश के लोगों को मदद देने में अपनी पूरी भूमिका निभाई, लेकिन अब बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू समुदाय पर अत्याचार हो रहे हैं। संघ ने भारत सरकार से दखल देने की अपील की और बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को तुरंत रोकने की मांग की।
इस विरोध प्रदर्शन में दीपक राणा, राजन चौधरी, नीरज शर्मा (हिंदू युवा वाहिनी जिला महामंत्री), राहुल कुमार (लेफ्टिनेंट), प्रदीप बांगवा, विकास भारतीय, खुशाल नेगी, भव्य सिसोदिया, मोहित सोनी, विनय सिंघल, सिद्धार्थ ठाकुर, अविनाश झा, डॉ. बृजेश, पवन चौधरी, सचिन शर्मा, महेश कुमार, राजीव सैन, विक्रम सिंह, राहुल सैन, पुनित बत्रा सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।