थाना सिविल लाइन: लॉकर से 9.50 लाख रुपये की सोने की ज्वैलरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

रामपुर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में IIFL के लॉकर से सोने की ज्वैलरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी किए गए माल की कीमत लगभग 9.50 लाख रुपये आंकी है और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

25 मई 2024 को पीड़ित ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई थी कि सौरभ वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा ने IIFL के लॉकर से सोने की ज्वैलरी चोरी की है। इस शिकायत पर मु0अ0सं0 258/24 धारा 381 भादवि के तहत मामला पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस ने 21 सितंबर 2024 को इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्त विशाल रस्तौगी पुत्र विष्णु कुमार रस्तौगी निवासी चाह इच्छा राम, थाना कोतवाली, जनपद रामपुर और मौ. इस्लाम पुत्र मौ. जिन्ना निवासी चौक मोहम्मद सईद खां, थाना कोतवाली, जनपद रामपुर को उनकी दुकान से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के समय उनके पास से 127.72 ग्राम सोने की ज्वैलरी (पीली धातु) बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 9,50,000 रुपये आंकी गई है। बरामद ज्वैलरी में चार चूड़ियां, दो हथफूल मय दो अंगूठी, एक मर्दाना अंगूठी, दो जनाना अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी बुन्दा, एक टॉप्स, एक बुन्दा और हथफूल का छोटा टुकड़ा शामिल है।

माल बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 411 भादवि की वृद्धि कर अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:

प्र0नि0 अजय कुमार मिश्रा
व0उ0नि0 महेश बाबू
हे0का0 455 लोकेन्द्र कुमार
हे0का0 311 गौरव त्यागी
का0 788 विकुल कुमार
का0 1251 कृष कुमार

Leave A Reply

Your email address will not be published.