शहर थाना पुलिस ने 36 हजार 300 रुपए की जुआ राशि सहित 5 व्यक्तियों को दबोचा 

ऐलनाबाद,18 फरवरी(एम पी भार्गव ) अनाज मंडी सिरसा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 5 लोगों को काबू कर उनके कब्जा से 36 हजार 300 रुपए की जूआ राशि व ताश बरामद की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान नितिश कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी नोहरिया बाजार सिरसा,महेंद्र कुमार पुत्र सतपाल निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा,विशाल पुत्र गौतम निवासी सुभाष बस्ती रेलवे कालोनी सिरसा,नवीन पुत्र हनुमान निवासी रानियां गेट सिरसा व कमलजीत सिंह पुत्र सगनजीत सिंह निवासी चतरगढ़ पट्टी सिरसा के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि शहर थाना की जेजे कालोनी पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान अनाज मंडी क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को महत्वपूर्ण सूचना मिली की अनाज मंडी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा सार्वजनिक जगह पर जुआ खेला जा रहा है । उन्होंने बताया कि सुचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने उक्त स्थान पर दबिश देकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 36 हजार 300 रुपए की जुआ राशि व ताश बरामद कर, गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत थाना शहर सिरसा में अभियोग दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है । पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि गैर कानूनी धंधा करने वालों की सूचना बेखौफ होकर पुलिस को दें,ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.