नगर विधायक आकाश सक्सेना और मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल ने उत्तर प्रदेश के प्रथम वीडियो रिकॉर्डिंग रूम का किया उद्घाटन

रामपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय रामपुर में नगर विधायक आकाश सक्सेना एवं मुख्य विकास अधिकारी नंदकिशोर कलाल द्वारा उत्तर प्रदेश के प्रथम वीडियो रिकॉर्डिंग रूम का उद्घाटन किया।
इस वीडियो रिकॉर्डिंग रूम के माध्यम से यूट्यूब चैनल द्वारा परिषदीय विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास में स्कूलों के टाइम टेबल के अनुसार शैक्षिक प्रसारण लाइव किया जाएगा जिसमें जनपद के 1596 परिषदीय और 133 माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर नगर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह वीडियो रिकॉर्डिंग रूम प्रदेश में एक अनूठा प्रयास है इसके द्वारा जनपद के वह विद्यालय जहां स्मार्ट क्लास स्थापित है सीधे लाइव प्रसारण किया जाएगा और जनपद के अलग-अलग विषयों में पारंगत शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य कर समस्त छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वीडियो रिकॉर्डिंग रूम की स्थापना विधायक निधि से की गई है तथा जनपद के 855 परिषदीय और 47 माध्यमिक विद्यालयों ग्राम पंचायत निधि से स्मार्ट क्लास बनवाए गए हैं यूट्यूब चैनल के माध्यम से समस्त छात्र लाइव प्रसारण देख सकेंगे जिससे बच्चों के लर्निंग आउटकम में वृद्धि हो सकेगी।
जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि यह वीडियो रिकॉर्डिंग रूम प्रदेश में पहला और अनूठा प्रयास है इसकी स्थापना से विभिन्न सकारात्मक परिणाम परिलक्षित होंगे।
विद्यालय को निपुण बनाने, बच्चों के नामांकन व ठहराव में वृद्धि होगी और जनपद के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का लाभ सभी छात्र-छात्राओं को मिल पाएगा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, प्राचार्य डाइट नीलम रानी टम्टा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.