शहर कोतवाली पुलिस ने ₹7 लाख के जेवर और आभूषण के साथ दो चोर किये गिरफ्तार, सीओ सिटी ने प्रेस कांफ्रेस में किया खुलासा
रामपुर की शहर कोतवाली पुलिस ने दो नकाब जानी करने वाले चोरों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बता दें कि पुलिस ने चोरों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गिरफ्तार किया है
कोतवाली पुलिस को चोरों के पास से ₹7 लाख की कीमत के जेवर और आभूषण बरामद किएं है….जिसका खुलासा करते हुए सीओ सिटी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने 26 जनवरी की रात को जामा मस्जिद सर्राफा बाजार में बाबुल भाई की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था
पीडित बाबुल ने 27 जनवरी की सुबह को शहर कोतवाली में पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस टीम के दबिश देनी शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी की कैमरे की मदद से चोरों की पहचान कर उन्हें तलाश ही लिया…एक.आरोपी का नाम यासीन मलिक है जो पच्छिम बंगालका रहने वाला है दूसरा फैज है जो शहर कोतवाली का निवासी है…
पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कूटी और दो चाकू बरामद किया है साथ ही ₹7 लाख रूपये के 140 ग्राम सोना भी बरामद कर लिया है।