29 मार्च को ऐलनाबाद में स्वर्गीय अजीज प्रताप सिंह खोसा की याद में सर्कल कब्बड्डी व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
ऐलनाबाद, 27 मार्च (डॉ एम पी भार्गव ): अजीज प्रताप सिंह खोसा फांऊडेशन की एक आवश्यक बैठक अनाज मंडी स्थित किसान केंद्र पर हुई। बैठक की अध्यक्षता फाऊंडेशन के प्रधान अमरपाल खोसा ने की। यह बैठक फाऊंडेशन की तरफ से आगामी 29 मार्च शनिवार को ऐलनाबाद के अजीज प्रताप सिंह खोसा स्टेडियम में अजीज प्रताप खोसा की जयंती पर होने वाले 6वें सर्कल कबड्डी टूर्नामेंट व दौड़ प्रतियोगिता को लेकर आयोजित की गई। बैठक में टूर्नामेंट व दौड़ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जायजा लिया गया और फाऊंडेशन के सदस्यों की ड्यूटियां लगाई गई। फाऊंडेशन के अध्यक्ष अमरपाल खोसा ने बताया कि खेल आयोजन में 5 किलोमीटर मैराथन के साथ विभिन्न आयु वर्ग में लड़कों व लड़कियों के दौड़ प्रतियोगिता के आलावा लांग जंप, लड़कियों की जिला स्तरीय खो खो, लड़कियों की ओपन सर्कल कब्बड्डी, लड़कों की 55 किलो भार वर्ग में सर्कल कब्बड्डी व जिला स्तरीय लड़कों की सर्कल कब्बड्डी के मुकाबले करवाए जाएंगे। खोसा ने बताया कि विजेता खिलाड़ियों को नगद ईनाम के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा ।