
ऐलनाबाद, (एम पी भार्गव): अजीज प्रताप सिंह खोसा फाउंडेशन की एक महत्वपूर्ण बैठक अनाज मंडी स्थित किसान केंद्र पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता फाउंडेशन के प्रधान अमरपाल खोसा ने की। यह बैठक आगामी 29 मार्च, शनिवार को ऐलनाबाद के अजीज प्रताप सिंह खोसा स्टेडियम में अजीज प्रताप सिंह खोसा की जयंती पर होने वाली 6वीं सर्कल कब्बड्डी टूर्नामेंट और दौड़ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी।
प्रतियोगिता की तैयारियां और ड्यूटी आवंटन
बैठक में प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की गई और फाउंडेशन के सदस्यों को विभिन्न ड्यूटियां सौपी गईं। फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरपाल खोसा ने बताया कि इस आयोजन में 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ के साथ विभिन्न आयु वर्ग में लड़कों और लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता भी होगी। इसके अलावा, लांग जंप, लड़कियों की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता, लड़कियों की ओपन सर्कल कब्बड्डी, लड़कों के 55 किलो भार वर्ग में सर्कल कब्बड्डी, और जिला स्तरीय लड़कों की सर्कल कब्बड्डी के मुकाबले भी आयोजित किए जाएंगे।


विजेताओं को मिलेगा ईनाम और ट्रॉफी
अमरपाल खोसा ने यह भी जानकारी दी कि विजेता खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता अजीज प्रताप सिंह खोसा की याद में आयोजित की जा रही है और फाउंडेशन की ओर से खेलों को बढ़ावा देने का यह एक अहम कदम है।