सीआईए सिरसा पुलिस ने करीब एक लाख रुपए का 16 किलो 450 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद कर एक व्यक्ति को दबोचा
नशा जड़ से खत्म करने के लिए सिरसा पुलिस गंभीरता से जुटी हुई है । नशा तस्करों के हौसले पस्त , अब अपना अड्डा बदलने की फिराक में हैं में है तस्कर
ऐलनाबाद सिरसा 6 अप्रैल ( एम पी भार्गव )पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नाथूसरी चोपटा थाना क्षेत्र के गांव नाजिया खेड़ा से एक व्यक्ति के कब्जा से करीब एक लाख रुपए की 16 किलो 450 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सहदेव उर्फ साहिल पुत्र मानसिंह निवासी गांव नाजिया खेड़ा जिला सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना क्षेत्र के गांव नेजिया खेड़ा में मौजूद थी । इस दौरान पुलिस पार्टी को को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि गांव नेजिया खेड़ा में सहदेव पुत्र मान सिंह अपन घर पर डोडा चूरा पोस्त बेचने का धंधा करता है । सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी ने मौका पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर उक्त घर पर दबिश देकर घर में बने तूड़ी के मकान की तलाशी ली तो तूड़ी के अंदर प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसे खोलकर देखा तो 16 किलो 450 ग्राम डोडा चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ थाना नाथूसरी चौपटा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई । सीआईए प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ कर डोडा चूरा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।