सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना से दो युवकों को हथियारों सहित किया गिरफ्तार

7 नाजायज पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद, शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज

ऐलनाबाद, 2 जनवरी: एसपी आस्था मोदी द्वारा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर दिए गए निर्देशों के तहत सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने भूना क्षेत्र से दो युवकों को भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुशील कुमार उर्फ शीलू और सन्नी के रूप में हुई है, जो दोनों भूना के वार्ड नं. 11 निवासी हैं।

गश्त के दौरान गिरफ्तारी
सीआईए स्टाफ फतेहाबाद के प्रभारी ने बताया कि एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में गश्त पर निकली पुलिस टीम को भूना से गांव मोचीवाली की ओर जाते हुए दो युवक पैदल दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों युवक घबराए और कच्चे रास्ते पर मुड़ गए। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को रुकवाकर पूछताछ की, जिसके बाद उन्होंने अपनी पहचान सुशील कुमार उर्फ शीलू और सन्नी के रूप में दी।

हथियारों और कारतूस की बरामदगी
जब पुलिस ने दोनों युवकों की तलाशी ली तो सुशील कुमार के पास से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद हुए, जबकि दूसरी जेब से एक और नाजायज पिस्तौल 30 बोर और 5 जिंदा कारतूस मिले। वहीं, सन्नी के पास से एक नाजायज पिस्तौल 30 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए, इसके अलावा उसके बैग से 4 नाजायज पिस्तौल 315 बोर और 7 जिंदा कारतूस मिले।

शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों युवकों से कुल 7 नाजायज पिस्तौल और 20 जिंदा कारतूस बरामद कर भूना थाने में उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अवैध हथियारों के साथ जघन्य अपराधों को अंजाम देने के लिए सक्रिय थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.