सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने 102 ग्राम अफीम सहित एक युवक को दबोचा 

ऐलनाबाद, 26 फरवरी (एम पी भार्गव):सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उधम सिंह चौक टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद क्षेत्र से एक युवक को हजारों रुपए की 102 ग्राम अफीम के साथ काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए ऐलनाबाद पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान जगदीप सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी बेहर वाला कलां हनुमानगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद कि एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान नजदीक उधम सिंह चौक टिब्बी अड्डा ऐलनाबाद क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी को बस स्टैंड टिब्बी की तरफ से एक युवक पैदल चलकर आता हुआ दिखाई दिया । उक्त युवक ने सामने पुलिस पार्टी को देखकर अचानक वापस मुड़कर तेज-तेज कदमों से चलकर भागने की कोशिश की । पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त युवक को काबू कर राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में उक्त युवक की नियमानुसार तलाशी ली तो उसके कब्ज़ा से हजारों रुपए की 102 ग्राम अफीम बरामद हुई । सीआईए ऐलनाबाद प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गए युवक के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.