ऐलनाबाद: पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशों पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ऐलनाबाद सीआईए पुलिस ने डबवाली रोड स्थित महाराजा पैलेस के पास एक जुआ रैकेट पर कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग 1,98,500 रुपए की जुआ राशि तथा ताश के पत्ते बरामद किए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश चंद्र ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राज सिंह (कुत्ताबढ़), मंदीप (बनी), सुरेंद्र (वार्ड नंबर 6 रानियां), समदर्शन (अभोली), संजय (खारियां), सुरेश (रोड़ी), राजेंद्र (डिंग मंडी), और करण (उमेदपुरा, जिला सिरसा) शामिल हैं।
पुलिस की दबिश और जुआ राशि की बरामदगी
सीआईए प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि महाराजा पैलेस के पीछे एक जगह पर कई लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर दबिश देकर आठ जुआरियों को पकड़ा। उनके पास से 1,98,500 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किए गए।
जांच की प्रक्रिया
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।