मीरापुर। कस्बे के शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपावली पर्व के अवसर पर बाल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. वीरपाल निर्वाल व भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में स्वावलम्बन और रोजगार का सृजन करते हैं।
कक्षा 12 में क्षेत्र में सर्वाधिक अंक लाने पर छात्रा रिदा जेहरा व ज्ञानेद्र खन्ना व तरुण चौधरी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा कक्षा 10 में उच्चतम अंक लाने वाले अक्षांत पंवार, केशव दत्त शर्मा, उजेफा, आर्यन मेंहदीयान, वृंदा शर्मा, को 15-15 हजार तथा जॉन हसनैन, हुजैफा, वंशिका धीमान, सिद्धि गुप्ता को 10-10 हजार के अनुभव मेमोरियल स्कॉलरशिप चेक प्रदान किए गए।
बाल उत्सव कार्यक्रम में पंजाबी गीत, लोकनृत्य, वालीवुड नृत्य, सामूहिक नृत्य, लेज़ी डांस, रेप सॉग्ंस प्रस्तुत किए। इसके बाद बच्चों ने विभिन्न स्टाल पर स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद चखा। कार्यक्रम का संचालन छात्रा तिथि शर्मा, मिष्टी प्रजापति, अपेक्षा, सुकृति, तनस्वी, मंशा आदि ने किया। प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। विद्यालय चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा, शिक्षाविद् कीर्तिभूषण शर्मा तथा मनीष गोयल, वरदान गुप्ता, नितिन शर्मा, अरूण शर्मा, सचिन ठाकुर, आलोक शर्मा, मनोज पाल, शिखा शर्मा, शिवानी राजपूत, हिना महविश, आदि मौजूद रहे।