मुरादाबाद: बाल दिवस पर परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने मलिन बस्तियों के बच्चों में बांटे खिलौने और चॉकलेट्स
मुरादाबाद: परिवर्तन “दी चेंज” संस्था ने बाल दिवस के अवसर पर परियोजना पा8शाला के अंतर्गत डे बोर्डिंग स्कूल और कम्युनिटी सेंटर में पढ़ने वाले मलिन बस्तियों के लगभग 200 बच्चों को खिलौने, चॉकलेट्स और टॉफी वितरित कीं। इस खास मौके पर बच्चों का मनोरंजन विभिन्न खेलों के माध्यम से कराया गया और भोला सिंह की मिलक स्थित पा8शाला कम्युनिटी सेंटर के बच्चों को बुद्धा पार्क की सैर कराई गई।
कार्यक्रम में बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाते हुए बताया गया कि यह दिन पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जन्मदिवस पर क्यों मनाया जाता है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार समेत सभी स्वयंसेवक और पदाधिकारी उपस्थित रहे।