ज्ञानस्थली के बच्चों ने नवरात्रों में “गरबा” नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया

मीरापुर से ऋतु मोहन की रिपोर्ट

कस्बे की अग्रणी शिक्षण संस्था ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर गुजराती लोक नृत्य “गरबा” का प्रस्तुतीकरण धूमधाम से किया गया। नर्सरी से कक्षा 2 के छात्र-छात्राओं ने गरबा की पारंपरिक पौशाक पहनकर शक्तिस्वरूप माँ दुर्गा के विभिन्न रूपों की आराधना की।
मीरापुर की अग्रणी शिक्षण संस्था ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में आयोजित गरबा कार्यक्रम में दीपांशी, अद्विक, अविरल, चंदा, रीतिशा, आरती, जैनिका, श्रेया, आयजा, हरप्रीत, विधिका, वजीहा, कनन, उमर, रिद्धिमा, आरध्या, अर्पणजीत, गुरलीन, प्रियांशी, कृति, भानु प्रताप, कुंज, ओजस्वी, यूसरा एवं अवनी ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बताया कि गरबा के माध्यम से माँ दुर्गा की आराधना की जाती है । इस अवसर पर हमें नारी शक्ति को सबल बनाने एवं उनका सदैव सम्मान करने का संकल्प लेना चाहिए ।
नारी शक्ति मिशन सप्ताह के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को बालिका सुरक्षा शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम का संयोजन नीरा तोमर ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में नरेंदर कौर, मनेंदर कौर, अमनप्रीत कौर, लक्ष्मी गंगपुरी, रजनी गोयल, सोनिया सैनी, आयुषी धीमान आदि का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.