बदायूं : उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में भी कान्वेंट विद्यालयों की तरह उच्च प्राथमिक स्तर के छात्राओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के साथ कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिखाने की तैयारी की जा रही है,इसके अंतर्गत एस सी ई आर टी,लखनऊ द्वारा एच सी एल के सहयोग से राज्य स्तर पर एग्रीकल्चर कॉपरेटिव स्टेट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ,लखनऊ पर पांच दिवसीय संदर्भदाताओ के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।आगामी सत्र से विज्ञान विषय की कक्षा 6 से 8 की पाठ्य पुस्तकों में पूर्व में दिए गए कंप्यूटर के पाठों को और विस्तृत कर उसमें कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया गया है।
प्रशिक्षण में प्रवक्ता डायट मोहम्मद सरवर ,एआरपी फरहत हुसैन एवं ओम प्रकाश तथा दहगवा विकास क्षेत्र से राजीव भटनागर ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
शीघ्र ही जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को इसका प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
प्रशिक्षण में संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. पवन सचान ने भी कंप्यूटर एवं कोडिंग की आवश्यकता एवं भविष्य में इसकी संभावनाओं के बारे में अवगत कराया।कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के कंप्यूटर स्किल को बढ़ावा दिया जाएगा,इसके लिए विद्यालयों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के कंप्यूटर शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और सभी को स्मार्ट गैजेट का बेहतर उपयोग करना भी सिखाया जाएगा। इसके अलावा छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, मशीन लर्निंग की भी ट्रेनिंग दी जाएगी ।