मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा निशाना, कहा- ‘दुर्दांत अपराधियों का प्रोडक्शन हाउस है समाजवादी पार्टी’

कछवां: रविवार को मझवां विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित इस जनसभा में उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सुचिश्मिता मौर्य को जिताने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी, अपराधियों और माफियाओं का प्रोडक्शन हाउस है और इसके ‘सीईओ’ अखिलेश यादव हैं, जबकि शिवपाल यादव इनके ट्रेनर हैं। उन्होंने सपा को माफिया और अपराधियों का समर्थन करने वाली पार्टी बताया।

मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर में भाजपा के विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिर्जापुर का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर अब विकास के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं, बल्कि स्वयं विकास के पथ पर अग्रसर है।

नारी शक्ति और सामाजिक सुरक्षा पर जोर
मुख्यमंत्री ने मिर्जापुर के विंध्याचल को नारी शक्ति का धाम बताते हुए कहा कि सपा शासन के दौरान नारी सुरक्षा को लेकर गंभीर मुद्दे उठे, लेकिन भाजपा सरकार महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सपा नेताओं ने अयोध्या और कन्नौज में बेटियों के सम्मान पर हाथ डाला, लेकिन उनकी सरकार ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करेगी।

विकास के मॉडल पर भाजपा का फोकस
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार एक ऐसे मॉडल पर काम कर रही है जिससे आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल बनेगा। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार गांव, गरीब, किसान और समाज के विकास के लिए संकल्पित है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और पेंशन योजनाओं का लाभ करोड़ों लोगों तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे जनता के जीवन में बड़ा सुधार आ रहा है।

इस जनसभा में विधानसभा मझवां के चुनाव प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सांसद अनुप्रिया पटेल सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.