मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु साइबर थाने का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया लोकार्पण
बदायूँ : उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में साइबर अपराध की बढती घटनाओं को देखते हुए आज दिनॉक 28-02-2024 आज पुलिस लाइन जनपद बदायूँ में मा0 सांसद श्रीमती संघमित्रा मौर्या, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, जिलाध्यक्ष बीजेपी राजीव गुप्ता, पूर्व विधायक बीजेपी प्रेम स्वरुप पाठक एवं मनोज कुमार जिलाधिकारी बदायूं व आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायू द्वारा बदायूँ पुलिस लाइन में आरक्षियों के हित के लिए पुलिस बैरक (11 मंजिला बिल्डिंग) व सायबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सायबर थाने का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मा0 महोदय द्वारा लोकार्पण किया गया।
साइबर थाने में साइबर अपराध के पीडित ऑफलाइन व ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
साइबर फ्रॉड की प्राथमिकी दर्ज कर टेक्नीकल एक्सपर्ट प्रशिक्षित पुलिस पदाधिकारी व तकनिकी सेल के पुलिस कर्मी साइबर अपराध के मामलों का अनुसंधान कर साइबर फ्रॉड के शिकार लोगो को न्याय दिला सकेंगे।
जहां अत्याधुनिक तरीके से साइबर फ्रॉड मामलों का उदभेदन हो सकेगा। साइबर थाने को कम्प्यूटर, आवश्यक हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर उपलब्ध करा दिये गये है।
साइबर थाना द्वारा साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है तथा चलाते रहेंगे ताकि आम लोग साइबर ठगी शिकार जैसे अन्य मामलों से बच सकें।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर क्षेत्राधिकारी उझानी, क्षेत्राधिकारी लाइन प्रतिसार निरीक्षक व सायबर थाना मय टीम, पुलिस लाइन में मौजूद समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।