रामपुर. उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 34वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर कृषक कंपनी (एफपीसी) के प्रेसिडेंट अमित वर्मा और उनकी टीम को उत्कृष्ट कृषक उत्पादक संगठन के रूप में सम्मानित किया है।
अमित वर्मा द्वारा रामपुर कृषक कंपनी (एफपीसी) के माध्यम से किसानों को बाजार आधारित कृषि उत्पादन के संबंध में प्रोत्साहित करने और श्री अन्न को लेकर सरकार की मंशा को साकार रूप देने के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों लिए यह सम्मान दिया गया है। जिला प्रशासन के सहयोग से रामपुर कृषक कंपनी द्वारा मिलेट्स उत्पादों को सम्मिलित करके तैयार किए गए पोषण किट के माध्यम से पूरे जिले में हजारों बच्चे कुपोषण की श्रेणी से बाहर आ चुके हैं और अब यह पहल प्रदेश के अन्य जिलों में भी लागू हो रही है।
जिला प्रशासन की कुपोषण उन्मूलन की दिशा में संचालित मुहिम संवर्धन को देश के प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री अवार्ड दिया जा चुका है। इस मुहिम में भी एफपीसी के मिलेट्स उत्पादों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।