मीरजापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में सिटी क्लब में 26 अक्टूबर 2023 को होने वाले जनपद स्तरीय अमृत कलश यात्रा की तैयारियों के दृष्टिगत सिटी क्लब सभागार में सम्बंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन की समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जैसा कि हम सभी अवगत है कि 03 अक्टूबर 2023 से 13 अक्टूबर 2023 के मध्य जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों में एवं नगर पंचायतों/नगर पालिकाओं में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में संरक्षित अमृत कलशों को धूमधाम से विकास खण्डों पर आयोजन कर अमृत कलशों की मिट्टी को मिश्रित कर लखनऊ एवं दिल्ली जाने हेतू कलशों में संरक्षित किया गया था। प्रत्येक विकास खण्ड से एक एक युवक एवं नगर पंचायतों से भी एक एक युवक कलशों को लेके लखनऊ एवं दिल्ली जाएंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रताप सिंह, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 अनय मिश्रा, जिला कमाण्डेड बी0के0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी कुरेन्द्र पाल सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।